[t4b-ticker]

बीकानेर से बड़ी ख़बर- अवैध बालाजी अस्पताल को किया सीज, आरोपी डॉ. के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इन दिनों बीकानेर सीएमएचओ बी.एल.मीणा एक्शन मोड पर है। लगातार झोलाछाप व नशीली दवाइयां बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है। इसी क्रम में आज सीएमएचओ की टीम ने आरडी 860 में फर्जी तरीके से चला रहे बालाजी अस्पताल को सीज किया और एफआईआर दर्ज करवाई।

बताया जा रहा है कि अशोक कुमार नाम का दसवीं पास झोलछाप इस अस्पताल का मालिक है। दो नर्सें यहां कार्यरत थी वह भी झोलाछाप थीं। मीणा के अनुसार दस बेड का यह नर्सिंग होम काफी अच्छा बना रखा है। वहीं दवाखाना भी इसके अंदर ही बनाया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=Uo6QVqyPwWY

Join Whatsapp