बीकानेर से बड़ी खबर: 9वीं क्लास में पढऩे वाली नाबालिग के साथ गैगरेंप

बीकानेर से बड़ी खबर: 9वीं क्लास में पढऩे वाली नाबालिग के साथ गैगरेंप

बीकानेर से बड़ी खबर: 9वीं क्लास में पढऩे वाली नाबालिग के साथ गैगरेंप
बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर में नौंवी क्लास की नाबालिग लडक़ी को जबरन उठाकर ले जाने और उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। लडक़ी को बाइक पर उठाकर ले गए। रेप के बाद रेलवे स्टेशन के पास छोडक़र चले गए। लडक़ी की तबीयत बिगड़ी तो दुकानदारों ने अस्पताल पहुंचाया। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में वहीं के एक लडक़े ने अन्य एक युवक के साथ मिलकर नाबालिग लडक़ी को सुनसान जगह ले जाकर जबरन शराब पिलाकर उसके साथ रेप किया और घटना के बाद में रेलवे स्टेशन के सामने छोडक़र भाग गए। पीडि़ता को गंभीर हालत में एक दुकानदार ने अस्पताल में भर्ती करवाया। लूणकरणसर थाना पुलिस ने नाबालिग के पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया।
लूणकरणसर की एक सरकारी स्कूल की 9वीं क्लास की छात्रा 22 अप्रैल को स्कूल में पेपर देकर बस स्टैंड गई थी। वहां गांव का ही बबलू नामक युवक एक अन्य युवक के साथ बाइक लेकर आया और नाबालिग को जबरन बाइक पर बैठाकर बीकानेर रोड़ पर सुनसान जगह ले गए। इसके बाद सुनसान इलाके में दोनों ने छात्रा को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ रेप किया और पीडि़ता को रेलवे स्टेशन के बाहर छोडक़र कर भाग गए।
नाबालिग की तबीयत ज्यादा खराब होने पर एक दुकानदार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद लडक़ी के परिजन भी वहां पहुंच गए। पीडि़ता ने अपने साथ हुई घिनौनी घटना की जानकारी पुलिस को पर्चा बयान में दी। पीडि़ता के पर्चा बयान पर लूणकरणसर पुलिस ने पॉक्सोएक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया। मामले की जांच लूणकरणसर वृताधिकारी नरेन्द्र पूनिया को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |