बीकानेर से बड़ी ख़बर- पुलिस ने बी सेठिया गली में मारी रेड, बड़े रैकेट का पर्दाफाश

बीकानेर से बड़ी ख़बर- पुलिस ने बी सेठिया गली में मारी रेड, बड़े रैकेट का पर्दाफाश

– कोटगेट पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने बी सेठिया गली में एक जुआ रैकेट पर छापेमारी करते हुए 8 जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धरम पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार आईजी जोश मोहन के निर्देश में यह कार्यवाही में की गई। बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर की आड़ में ऑनलाइन जुआघर संचालित हो रहा है। पुलिस को भनक लगते ही मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए 8 जनों को दबोचा। पुलिस को भनक लगते ही मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए 8 जनों को दबोचा व 17500 रुपए भी बरामद किए है। सीआई धरम पूनिया से मिली जानकारी के मुताबिक दबिश में 8 कम्प्यूटर जप्त किए । कार्रवाई आईजी जोस मोहन के निर्देशन में सीआई धरम पूनिया के नेतृत्व वाली टीम ने की। टीम में उनि कन्हैयालाल, उनि चन्द्रभान, उनि नवनीत सिंह, हैड कानि महावीर प्रताप, हैड कानि लक्ष्मणराम, सगुनलाल, जुबैर खान, ओमप्रकाश, चन्द्रप्रकाश व मुकेश कुमार शामिल थे।

इनको किया गिरफ्तार
आरोपी नवीन चायल, मुकेश खत्री, दिनदयाल जीनगर, करण सोनी, मुलचंद माली, नंदू स्वामी, राजू, कन्हैयालाल मारू को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |