
बीकानेर से बड़ी खबर- रोही में छिपे थे हत्यारे, चचेरे भाईयों ने किया मर्डर, मामले का हुआ खुलासा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 24 घंटे में युवक की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को महाजन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भीखनेरा के पास रोही में छिपे बैठे थे। पुलिस टीम ने चचेरे भाई की हत्या करने के मामले में आरोपी पुनम उर्फ पूर्णाराम और मोहनराम निवासी रोझा लूणकरणसर को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। बता दे कि 24 जून को प्रार्थी मघाराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके बड़े भाई देवीलाल की चचेरे भाई पूर्णाराम और मोहनराम ने हत्या कर उसका शव मनोहरिया रोही में डाल दिया है। जिस पर पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है


