
बीकानेर से बडी खबरः कलयुगी बेटे ने अपने वृद्ध पिता की चाकू घोंपकर हत्या की






बीकानेर। रूपयों के लेनदेन के चलते एक कलयुगी बेटे ने अपने वृद्ध पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शहर के नयाशहर थाना इलाके के सर्वोदय बस्ती निवासी 95 वर्षीय मृतक रामचंद्र मेघवाल के बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई व उसके साथी के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाते है। बताया जा रहा है कि मनोज दाल मील के पास रहने वाले रामचन्द्र मेघवाल की पुत्र अशोक मेघवाल से इशाक नामक युवक को दिए गये रूपये वापस लाने की बात को लेकर शाम को कहासुनी हो गई। जिसके बाद अशोक रात को फिर पिता के पास आया और रोज रोज के झगड़े को खत्म करने की बात कहते हुए चाकू से वार कर दिया। इस दौरान रामचंद्र लहुलूहान होकर जमीन पर गस खाकर गिर पड़ा। जिसे टैक्सी द्वारा अस्पताल ले जाया गया। कि न्तु रास्ते में ही रामचंद्र ने दम तोड़ दिया। फिलहाल रामचंद्र का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस अशोक व इशाक की तलाश में जुट गई है।


