
बीकानेर से बड़ी खबर आईजी ओमप्रकाश ने जारी किए 36 पुलिस निरीक्षक की तबादला सूची





खुलासा न्यूज़ । बीकानेर से इस वक़्त की बड़ी खबर बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने 36 पुलिस निरक्षिकों की सूची जारी की है जिसमे बीकानेर से रमेश कुमार को गंगानगर,अरविंद भारद्वाज को चुरू,विकाश बिश्नोई को गंगानगर,भवानी सिंह को हनुमानगढ़,महावीर प्रसाद को चुरू, गोविंद सिंह को गंगानगर, वेदपाल शिवरण को हनुमानगढ़ लगाया गया है ।
महेश कुमार शीला बीकानेर से श्री गंगानगर,सुरेंद्र कुमार को बीकानेर से श्री गंगानगर, सुमेर सिंह को श्रीगंगानगर,अनिल कुमार को श्रीगंगानगर वही गंगानगर से राजेश कुमार , श्रीमती राजेश,आलोक सिंह,रामप्रताप ,गणेश कुमार को बीकानेर लगाया गया है और हनुमानगढ़ से श्रीमती मोनिका,नरेश कुमार गेरा ,सुदर्शन कुमार ,को बीकानर लगाया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |