
बीकानेर से बड़ी खबर: शहर के इस इलाके में पति पत्नी अपने घर में झूलते मिले, मचा हडक़ंप, देखे वीडियों







बीकानेर बीछवाल थाना इलाके में किराए के मकान में पति-पत्नी में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम बीछवाल थाना अधिकारी महेंद्र दत्त मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पति-पत्नी के लोगों को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार, पूनम कुमारी पति पत्नी है । अमित कुमार झुंझुनू जिले के सूरतगढ़ तहसील के धुलानिया का रहने वाला है। वह यहां करणी नगर बी ब्लॉक में किराए के मकान पर रहते हैं। अमित कुमार बीकानेर में सोलर कंपनी में काम करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
https://youtu.be/f0ypxIYaC-g?si=wL5G_ZuuNRTtMIVn
VIDEO BY RAJESH CHHANGANI


