बीकानेर से बड़ी खबर- हाईवोल्टेज ड्रामा, परिजनों ने कराया मुकदमा, भाजपा की बाड़ेबंदी में मौजूद है प्रत्याशी

बीकानेर से बड़ी खबर- हाईवोल्टेज ड्रामा, परिजनों ने कराया मुकदमा, भाजपा की बाड़ेबंदी में मौजूद है प्रत्याशी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष चुनाव को लेकर अपने ही बेगाने होते नजर आ रहे है और यहां बागी दोनों ही दलों के लिये गले की फांस बने हुए है। जिसके चलते श्रीडूंगरगढ़ में राजनीतिक ड्रामेबाजी परवान पर है।
अभी-अभी भाजपा के 4 निर्वाचित प्रत्याशियों के परिजन एसडीएम कोर्ट पहुंचे है। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। यह प्रत्याशी भाजपा की बाड़ेबंदी में मौजूद है। फिलहाल पुलिस थाने में परिजनों के बयान करवाए जा रहे है। वार्ड नंबर 1 से तीजा, वार्ड 2 से रामेश्वर, वार्ड 4 से प्रकाश चंद, वार्ड 7 से मगराज के परिजनों ने बंधक बनाने का आरोप लगाया है।

एक नजर में पढि़ए हाईवोल्टेज ड्रामा
पालिकाध्यक्ष पद के लिए 4 नामांकन होने के बाद 6 भाजपा पार्षदों के परिजन पुलिस थाने पहुंच गए और अपने परिवार के सदस्य पार्षद के अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग की। इंचार्ज थानाधिकारी लाल बहादुर मीणा ने उनको सीओ दिनेश कुमार के पास भेज दिया। सीओ दिनेश कुमार ने उनको इस मामले में अपहरण का मुकदमा नहीं होने और धारा 97 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने का वारंट जारी होने की समझाइश की। इस घटनाक्रम के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी पार्षदों को पेश करने के दिशा निर्देश जारी कर सकती है।कुछ यूं चला घटनाक्रमखासे वाद विवाद के बाद सभी परिजन उपखण्ड मजिस्ट्रेट दिव्या चौधरी के यहां पहुंचे। इतनी देर में वहां भाजपा नेता भी पहुंच गए और परिजनों को रोकने का प्रयास करते हुए समझाइश की। परिजनों को एसडीएम के पास पेश होने से रोकने की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा के ससुर भाजपा नेता जुगल किशोर तावनिया ओर निर्दलीय प्रत्याशी ललित सारस्वत के पिता राधेश्याम सारस्वत भी एसडीएम ऑफिस पहुंच गए। इस दौरान इनके ओर भाजपा नेता कुम्भाराम सिद्ध, बजरंग लाल सारस्वा आदि के साथ थोड़ी नोंक झोंक भी हुई। बाद में सभी परिजन एसडीएम के यहां पेश हुए और अपनी परिवाद दी। जिस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |