
बीकानेर से बड़ी ख़बर- गोपाल गहलोत कूदे मैदान में, झंवर, कल्ला सहित कांग्रेसी पार्षद जयपुर के लिए रवाना





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के चुने हुए 80 वार्ड पार्षद 26 नवम्बर को मतदान करेंगे। मतदान के अभी दो दिन शेष है। क्रॉस वोटिंग के डर के चलते भाजपा ने अपने पार्षदों को सिरसा से अब दिल्ली शिफ्ट कर दिया है। यहां से यह ख़बर मिल रही है कि माहोल तनावपूर्ण बना हुआ है क्योंकि कई पार्षद पति नाराज है। वहीं इस वक्त बीकानेर से यह ख़बर सामने आई है कि नारायण झंवर, महेन्द्र कल्ला सहित 30 से अधिक पार्षद जयपुर के लिए रवाना हुए है। ऐसे में अब मुकाबला रोचक बनता जा रह है। पुख्ता ख़बर यह भी मिल रही है कि गोपाल गहलोत कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए इस अभियान में कूद गए है। अब देखना है कि कांग्रेस के लिये गोपाल गहलोत तारणहार बनते है या खुद सीएम अशोक गहलोत।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |