
बीकानेर से बड़ी खबर: सरकारी स्कूल में पढऩे वाली लडक़ी के साथ क्लास के लडक़े ने किया दुष्कर्म






बीकानेर। महज बारहवीं क्लास में पढऩे वाली एक लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का मामला बीकानेर के खाजूवाला में सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी खुद भी लडक़ी के साथ उसी क्लास में पढ़ता है। घटना का पता चलने पर लडक़ी की मां ने खाजूवाला थाने में मामला दर्ज कराया है। लडक़ी के नाबालिग होने के कारण पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कार्यवाहक एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक पीडि़ता ने 2 कालूवाला के आरोपी हीरालाल पुत्र कृष्णलाल जाति बावरी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई। पीडि़ता की मां का आरोप हैं कि आरोपी हीरालाल बावरी ने उसकी 12वीं क्लास में पढऩे वाली नाबालिग लडक़ी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया। वह भी उसके साथ 2 केडब्ल्यूएम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता हैं। लडक़ी को धमकाया गया कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार दी जाएगी। फिर भी लडक़ी ने अपने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी।
इस पर मां ने खाजूवाला पुलिस में एफआईआर करवाई। पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं। जिसकी जांच कार्यवाहक एसएचओ महेंद्र सिंह करेंगे। नाबालिग लडक़ी 17 वर्षीय है 12वी कक्षा में 2 कालूवाला डिस्ट्रीब्यूटरी माइनर के पास सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।


