बीकानेर से बडी खबर: सरकारी स्कूल में पढऩे वाली छात्रा के साथ पांच छात्रों ने की छेड़छाड, स्कूल ने काटी टीसी

बीकानेर से बडी खबर: सरकारी स्कूल में पढऩे वाली छात्रा के साथ पांच छात्रों ने की छेड़छाड, स्कूल ने काटी टीसी

महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के ही छात्रों ने गुरुवार को एक छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपहरण की धमकी दी। जिसके बाद शिकायत करने पहुंचे अभिभावक के साथ भी आरोपी छात्रों ने मारपीट कर डाली। मामला बिगड़ता देख शाला प्रशासन ने छात्रों की टीसी काट दी। वहीं पांच छात्रों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार महाजन उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाली एक छात्रा के साथ कस्बे के ही छात्रों ने अभद्र व्यवहार किया। छात्रा की और से विरोध करने पर छात्रा को अपहरण करने की धमकी दी गई। डरी सहमी छात्रा जब अपने घर पहुंची और आप बीती परिजनों को बताई तो छात्रा के पिता स्कूल पहुंचे। शिकायत करने पर आरोपी छात्रों ने छात्रा के पिता के साथ भी मारपीट की। मारपीट होते देख शाला के अध्यापकों ने बीच बचाव कर छुड़वाया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग शाला में एकत्रित हो गए व विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने उक्त बच्चों के खिलाफ शाला प्रशासन की और से मामला दर्ज करवाने की बात कही। मामले को बिगड़ता देखकर लूणकरणसर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंतराम परिहार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीण को समझाया। अधिकारियों व शाला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तुरंत प्रभाव से आरोपी बच्चों की टीसी काट दी। तब जाकर मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने लूणकरणसर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि शाला में नियमित रूप से अध्यनरत छात्रों के अलावा असामाजिक तत्व के रूप में कुछ लडक़े कक्षाओं में बैठ जाते है। ये बदमाश लडक़े लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते है। जिसे शाला प्रशासन हमेशा नजर अंदाज करता रहता है। इसके अलावा पूर्व में कई बार शाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों की और से की गई शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। पूर्व में अभिभावकों व ग्रामीणों ने शाला में विद्यार्थियों के गुटखे, पान, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट तक लाने की शिकायत की थी। मगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोबाइल तो जैसे बच्चों के साथ आम बात हो गई है। इसको लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया व सभी अव्यवस्थाओं पर जल्द ही सुधार का दिलाया। इस मामले को लेकर पीडि़त अभिभावक ने महाजन थाने में भी परिवाद दिया है। सायं को थाने में आरोपी छात्रो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |