
बीकानेर संभाग से बड़ी खबर : किसानों ने गाडिय़ों में लगाई आग, पुलिस से झड़प, कांग्रेस विधायक हुए घायल




बीकानेर संभाग से बड़ी खबर : किसानों ने गाडिय़ों में लगाई आग, पुलिस से झड़प, कांग्रेस विधायक हुए घायल
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में पुलिस और किसानों में झड़प हो गई। किसानों ने ट्रैक्टरों से निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री की दीवार को तोड़ दिया।
पुलिस ने लाठीचार्ज किया। किसानों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
मामला टिब्बी इलाके के राठी खेड़ा गांव का बुधवार का है। किसान के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया लाठीचार्ज में घायल हो गए। उन्हें हनुमानगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया।
प्रशासन ने टिब्बी कस्बे और आसपास के गांवों में इंटरनेट बंद कर दिया। स्कूल और दुकानें भी बंद है।
इससे पहले फैक्ट्री के विरोध में बुधवार को किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने सभा की। शाम 4 बजे किसानों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़ने के लिए कूच कर दिया। इससे एकाएक ही अफरा-तफरी मच गई।
किसान नेताओं ने दोपहर दो बजे तक जिला कलेक्टर को वार्ता को बुलाया और फैक्ट्री का निर्माण कार्य तत्काल बंद करने की मांग उठाई। लिखित आश्वासन देकर एक बार फैक्ट्री का काम रोकने की मांग की, लेकिन प्रशासन के लिखित आश्वासन नहीं देने कारण किसान आक्रोशित हो गए और फैक्ट्री की ओर कूच किया।




