Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर- देवीसिंह भाटी ने किया ऐलान, इन वार्डों में सनम देगी अपना समर्थन!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को दिन भर पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के निवास बरसलपुर हाऊस में गहमागहमी रही। भाटी ने बताया कि सामाजिक न्याय मंच से नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों के उम्मीदवारों ने अपने आवेदन वार्ड वासियों व सामाजिक न्याय मंच के जिला पदाधिकारियों के साथ मिलकर जमा करवायें। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 25 से वर्षा भादाणी व वार्ड संख्या 43 से सुमन आचार्य के परिवार में दुखद घटना होने के कारण आवेदन फार्म जमा नहीं करवाये। भाटी ने बताया कि है कि जिन वार्डों में सामाजिक न्याय मंच ने आवेदन नहीं किया उन वार्डों से स्वच्छ प्रत्याशी को सामाजिक न्याय मंच अपना समर्थन दे सकती हैं। सामाजिक न्याय मंच कार्यालय बरसलपुर हाऊस पर एक बैठक रखी गई जिसमें रामकिशन आचार्य, सुनिल बांठिया, गोपीकिशन गहलोत पूर्व पार्षद, अशुमानसिंह भाटी, विष्णु जोशी आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26