
बीकानेर से बड़ी खबर: युवती से फिल्मी स्टाइल में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज






बीकानेर। धर्म नगरी बीकानेर नाम से प्रसिद्ध इस शहर को जैसे नजर सी लग गई है। शहर में जुआ सट्टा,नशे का सेवन सहित ही कई तरीके अपराध प्रवृतियां बढ़ रही है। इसी क्रम में कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें बताया कि एक कार में सामहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।पीडि़ता को आरोपी दो दिनों तक कार में घुमाते रहे। इस आशय की रिपोर्ट सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता ने सदर पुलिस थाने में दी है। मामले की जांच कर रहे पुलिस वृत्ताधिकारी आरपीएस पवन कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में शोभासर निवासी जितेन्द्र सिंह राजपूत व मनोहर सिंह उर्फ मन्नू को नामजद किया गया है। पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने 13 जून की शाम को फोन कर उसको घर से बाहर बुलाया। जब वह घर से बाहर निकली तो जितेन्द्र सिंह ने जबरन उसको गाड़ी में बिठा लिया। आरोप है कि आरोपी उसको जैसलमेर रोड पर सूनसान स्थान पर लेकर गए। आरोप है कि आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की नियत से उसकी छाती पर बैठकर गला दबाने का प्रयास किया। आरोपी 15 जून तक उसको गाड़ी में घुमाते रहे। उनके चंगुल से छूटी तो उसने थाने पहुंच इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपियों खिलाफ पुलिस ने 323,376डी,342,365,506 के तहत मामला दर्ज किया है।


