बीकानेर से बड़ी खबर : बलात्कार के झुठे मुकदमे मे फंसाकर ब्लैकमैल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बीकानेर से बड़ी खबर : बलात्कार के झुठे मुकदमे मे फंसाकर ब्लैकमैल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

– जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने बलात्कार के झुठे मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमले करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक राणीदान मय टीम ने कार्यवाही करते हुए देवीलाल उर्फ देवसा पुत्र रामकिसन जाति सारण जाट उम्र 23 साल निवासी बेरासर, पवन सियाग पुत्र नारायण राम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी मालाणी बास पलाना, रामनिवास पुत्र कालूराम मेघवाल उम्र 20 साल निवासी पलाना, हजारीराम पुत्र पूराराम जाति मेघवाल उम्र 46 वर्ष निवासी उदासर को गिरफ्तार किया है। आरोपीगणों द्वारा पैसों की मांग करने के संबंध में रिकॉर्डिंग मिली जिस पर मुल्जिमानों के मोबाईलों को भी जब्त किया है। प्रकरण में गिरफ्तार चारों मुल्जिमान से अनुसंधान जारी हैं तथा प्रकरण के अन्स वांछित मुल्जिमान की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
हैडकांस्टेबल तनेरावसिंह, कानि. अमित, बुधराम, राकेश, सवाईसिंह, अनिल, सुर्यप्रकाश।

यह है पूरा मामला

17 नवम्बर, 2020 को विजय ( बदला हुआ नाम ) ने थाना पर एक रिपोर्ट पेश की ओर बताया कि मेरे दोस्त की दुकान पर काम करने वाला पवन नाम का लड़का कुछ दिन पहले मिला और दिनांक 01.11.20 को सुबह मेरे पास पवन ने फोन करके कोई काम धंधा के लिए मिलने हेतु म्युजियम सर्किल पर बुलाया, मैं वहां गया तो उसने मुझे फोन पर उदासर फांटा पर आने का कहा जिस पर मैं मेरी स्वीफ्ट गाडी से उदासर फांटा पर गया तो पवन एक महिला के साथ खड़ा था तथा दोनों मेरी गाडी में बैठे गये तथा मुझे उदासर से आगे एक सुनसान घर में ले गये तथा घर के अन्दर ले जाकर मेरे को एक कमरे में महिला के साथ बैठा दिया । फिर पहले से छिपे पाँच व्यक्ति आए तथा उन लोगों ने मेरे को महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने को बोला। जब मैंने मना किया तो मेरे साथ सभी ने मारपीट कर मेरे जबरदस्ती कपडे उतारकर मुझे नग्न कर दिया तथा जबरदस्ती मेरा नग्न अवस्था का विडियो बना लिया व मुझसे 15 लाख रूपयों की मांग की और मेरी स्वीफ्ट गाडी , मेरा पर्स जिसमें 10-12 हजार रूपये थें , आईडी प्रुफ व मोबाईल उन लोगों ने जबरदस्ती छीन लिया तथा उसके बाद से उन लोगो ने परिवादी के पिता से पैसो की मांग की व ना देने की स्थिती में प्रार्थी का नग्न अवस्था में बनाया विडियो वायरल करने व बलात्कार के झुठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी।तब परिवादी पुलिस की शरण में आया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी राणीदान पु.नि. द्वारा प्रारम्भ किया गया ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |