Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर- रेमडीसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी, एसपी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है। कार्यवाही के लिये आज एसओजी की टीम पहुंची। यहां चिकित्सा जगत के नामी दवा कारोबारियों की मेडिकल फर्मो पर जांच पड़ताल की।
अभी-अभी रेमडीसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने चार लोगों को राउंडअप किया है। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने यह जानकारी दी है। पता चला है कि कुछ निजी अस्पताल का स्टाफ भी जांच के घेरे में है। उनका स्टाफ कालाबाजारी कर रहा था।
जानकारी में रहे कि कोरोना के कहर में यहां बीकानेर में बीते महिनेभर से हो रही है रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही थी। इसको लेकर खुलासा ने कई खबरें प्रकाशित की थी। खुलासा की खबरों के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया ।

Join Whatsapp 26