
राज्य में पिछले 24 घंटे में 1702 नए केस मिले, मौत की संख्या में भी इजाफा





राजस्थान में कोरोना एक बार फिर रिर्टन होने लगा है। केस बढ़ने के साथ ही डेथ की संख्या में भी पिछले दो दिनों से इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो प्रदेश में 1702 नये केस मिले है, जबकि 13 मरीजों की इलाज के दौरान डेथ हो गई। इससे पहले 14 फरवरी को 1102, 15 फरवरी को 1387 केस आए थे। राज्य में आज टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी एक फीसदी बढ़कर 4.22 फीसदी पर पहुंच गई। राज्य में आज कुल 40,305 लोगों के सैंपल की जांच की गई।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो आज सबसे ज्यादा 454 केस जयपुर में आए है, जबकि 1 मरीज की यहां मौत हो गई। वहीं, उदयपुर में 156, जोधपुर में 151, अलवर में 94, बांसवाड़ा में 88, झुंझुनूं 67, कोटा 58, राजसमंद 55 और अजमेर में 50 केस मिले है। वहीं 6 जिले ऐसे रहे जहां आज 10 से कम केस मिले है। डेथ केस की बात करें सीकर, बीकानेर में 2-2 जबकि उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, नागौर, भरतपुर, झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।


