बीकानेर से बड़ी खबर- सांड के मुंह में बारूद भरकर आग लगाने वाले गिरफ्तार

बीकानेर से बड़ी खबर- सांड के मुंह में बारूद भरकर आग लगाने वाले गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बकानेर। सांड के मुंह में बारूद भरकर आग लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही बज्जू पुलिस द्वारा की गई है। आईजी ओमप्रकाश और एसपी योगेश के निर्देशन में थानाधिकारी बलवंतराम ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इन्हें किया गिरफ्तार
दर्शनराम पुत्र गोपीराम बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी बांगड़सर , वेदप्रकाश पुत्र कृष्णराम बावरी उम्र 25 वर्ष निवासी चक 2 आरकेएम घड़साना हाल चक 1 सीडीबाई संतोष नगर पुलिस थाना बज्जू और हरनके सिंह पुत्र जगसीर सिंह बावरी उम्र 30 वर्ष निवासी चक 1 सीडीबाई बांगड़सर को अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया व अनुसंधान जारी है।

इनका रहा अहम योगदान
सउनि विरेन्द्रसिंह, हैडकांस्टेबल राकेश कुमार, श्रवणराम, कानि. मोडाराम, विक्रमसिंह और सुरेश कुमार सम्पतलाल

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |