Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर- कल से खुलेंगे सभी स्कूल्स, कलेक्टर ने आदेश वापस लिया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्कूली छुट्टियों का आदेश जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने वापस ले लिया हैं। ऐसे में कल से जिले में सभी स्कूल्स खुलेंगे। हालांकि समय परिवर्तन किया गया है। इस आदेश के अनुसार कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विधायक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक तथा कक्षा छह से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं, अन्य कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार संचालित होगी रहेंगे। विद्यालय में कार्यरत कार्मिक/शिक्षक विभागीय नियमानुसार ही अपनी उपस्थित देंगे। दरअसल, जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश निकाल कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों की 18 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की थी। लेकिन संभवत: सोमवार को जिस हिसाब से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, उसको देखते हुए कलेक्टर छुट्टियों का आदेश वापस लिया हो।

Join Whatsapp 26