
बीकानेर से बड़ी खबर: रुस-यूक्रेन जंग के मैदान जबरन बीकानेर के युवक को उतारा, युवक की हुई मौत




बीकानेर से बड़ी खबर: रुस-यूक्रेन जंग के मैदान जबरन बीकानेर के युवक को उतारा, युवक की हुई मौत
बीकानेर। कुछ दिन पहले ही बीकानेर जिले के लूणकरनसर तहसील अरजनसर में रहने वाले एक युवक ने रुस से अपना एक वीडियों जारी कर परिजनों को सूचित किया था कि हमें रुस में जबरन जंग के मैदान में उतारा जा रहा है। वीडियों जारी कर मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन बुधवार को लूणकरनसर के लिए बुरी खबर सामने आई लूणकरणसर के अरजनसर निवासी अजय गोदारा की रूस-यूक्रेन जंग के मैदान में मौत हो गई। अजय स्टडी वीजा पर रूस गया था, लेकिन वहां उसे कथित रूप से पैसे का लालच देकर सेना में भर्ती कर जबरन युद्ध क्षेत्र में उतार दिया गया। परिजनों के अनुसार अजय को किचन के काम का झांसा देकर बुलाया गया, लेकिन बाद में उसे यूक्रेन बॉर्डर पर भेज दिया गया। वीडियो में कहा था कि कुछ और कहा गया, कुछ और करवाया जा रहा है। यह हमारा लास्ट वीडियो हो सकता है। सात दिन पूर्व अजय की मौत की सूचना की मेल पहुंची, आज अजय का शव दिल्ली पहुंचा और थोड़ी देर बाद शव अजय के घर पहुंचेगा। अजय की मौत की सूचना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने अजय की सुरक्षा और वापसी को लेकर पहले ही केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से मदद की गुहार भी लगाई थी। जानकारी के अनुसार अजय 28 नवंबर 2024 को स्टडी वीजा पर रूस गया था, जहां उसे धोखे से सैन्य गतिविधियों में झोंक दिया गया। अजय की मौत की खबर फैलते ही अरजनसर सहित पूरे लूणकरणसर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और भविष्य में किसी भी भारतीय युवक के साथ ऐसा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।




