
बीकानेर से बड़ी ख़बर- 4 मतदान कार्मिकों को किया निलम्बित, जानिए क्यों ?






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त बड़ी ख़बर यह सामने आ रही है कि 4 मतदान कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को इसलिए निलंबित किया गया कि मतदान केन्द्र से नदारद थे। दरअसल कार्मिकों की यह पोल जिला निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खुली। आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव कल यानी शनिवार को होना है। इसी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सुरक्षा संबंधी जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहले से निर्देश दिए थे कि किसी भी प्रकार की कोई खामियां नहीं रह जाए। इसके बावजूद भी मतदान कर्मी जो मतदान केन्द्र से नदारद मिले। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 मतदान कार्मिकों को निलम्बित कर दिया।


