Gold Silver

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, 733 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (RAS) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए सोमवार को भर्ती निकाली है। कुल 733 पदों के लिए 19 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इनमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। आवेदन की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है।

आयु सीमा एक जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि RAS एग्जाम-2023 की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जो 972 पदों के लिए है। इसके मेन्स एग्जाम का रिजल्ट आना बाकी है।

 

यह रहेगा परीक्षा शुल्क

  • सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए 400 रुपए।

ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर अवेलेबल एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।

इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आई.डी. प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

 

किसी भी समस्या के समाधान के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट
परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी 0145-2635212 और 2835200 पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26