
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, तुरंत मिलेगी जॉइनिंग, सरकार ने जारी की गाइडलाइन






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए अब डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन विभाग स्तर पर ही होगा। सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। वेरिफिकेशन का काम 45 दिन में पूरा करके जॉइनिंग देनी होगी। सरकार का यह फैसला राजस्थान सरकार की घोषित सभी चार लाख पदों पर होनी वाली भर्तियों पर लागू होगा। इसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की एग्जाम शामिल हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार सरकार के इस फैसले के बाद अब भर्ती परीक्षा से सिलेक्शन तक की प्रोसेस आधे या उससे भी कम वक्त में पूरी हो सकेगी। क्योंकि अब तक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जितनी भी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है। उनके डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में काफी वक्त लगता था। हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं। जो कर्मचारी हैं, वह भर्ती परीक्षाओं के आयोजन में ही व्यस्त रहते हैं। इस वजह से कुछ भर्ती परीक्षा है तो एक साल तक पूरी नहीं हो पाई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने ही सरकार को विभाग स्तर पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करने का प्रस्ताव भेजा था। इसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।


