सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, दो वैकेंसी निकली, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, दो वैकेंसी निकली, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

खुलासा न्यूज नेटवर्क।  राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC) की ओर से एईएन के 1014 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) के 43 पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग सचिव के अनुसार सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से 10 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक एईएन के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

40 साल के अभ्यर्थी तक दे सकेंगे एग्जाम

परीक्षा की तारीख और स्थान के संबंध में बाद में सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एईएन पद पर चयनित अभ्यर्थी को 5400 ग्रेड पे सैलरी दी जाएगी। वहीं सहायक सांख्यिकी अधिकारी को 4200 ग्रेड पे सैलरी दी जाएगी। दोनों ही एग्जाम में 40 साल तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

  • आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्र्यूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
  • OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का डिटेल, डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
  • लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्र्यूटमेंट पर क्लिक कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • एक बार OTR रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |