रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए आई बड़ी खबर, पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए आई बड़ी खबर, पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए आई बड़ी खबर, पढ़े पूरी खबर

जयपुर। हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए राखी (रक्षाबंधन) पर मुफ्त यात्रा करवाने की घोषणा की है। खासबात ये है कि राखी पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अभी से टिकटों की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। महिलाए आज ही राखी के दिन यात्रा करने की टिकट बुक करवा सकती है। राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वार्मा ने बताया कि मुफ्त ट्रेवल का लाभ केवल रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगा। एसी और वॉल्वो बसों में यात्रा के लिए चार्ज देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मुफ्त यात्रा का लाभ केवल राजस्थान की टेरिटरी (सीमा) में ही मिलेगा। राजस्थान से बाहर जाने पर पैसे देने होंगे।
हाथों-हाथ भी मिल सकेंगे टिकट
मुफ्त यात्रा का लाभ 21 अगस्त रात 12 बजे से मिलना शुरू होगा, जो 22 अगस्त की रात 11:59 बजे तक मिलेगा। एडवांस टिकट के अलावा राखी वाले दिन बस के अंदर भी परिचालक की ओर से जीरो बैलेंस वाले टिकट जारी किए जाएंगे। रोडवेज प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पूरे राज्य में वर्तमान में करीब 3800 बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों को राखी वाले दिन भी चलाया जाएगा। बसों में महिलाओं की ज्यादा भीड़ को देखते हुए बसों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते है।
जयपुर की सिटी बसों में भी नहीं लगेगा किराया
लम्बी दूरी पर चलने वाली रोडवेज की बसों के अलावा जयपुर शहर में चलने वाली जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. (जेसीटीएसएल) की लो फ्लोर बसों में भी महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। जेसीटीएसएल की ओर से इस संबंध में भी घोषणा की है। जयपुर में 200 से ज्यादा लो-फ्लोर बसों का संचालन हो रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26