
हरिद्वार महाकुंभ में जाने के यात्रियों के लिये आई बड़ी खबर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। हरिद्वार कुंभ मेले के लिए बीकानेर मंडल की एक जोड़ी बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर वाया चूरू, हिसार, रोहतक अंबाला स्पेशल रेलसेवा का संचालन 13.01.21 से
आगामी हरिद्वार महाकुंभ 2021 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बीकानेर मंडल पर 01 जोड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन कर रहा है।
1. गाडी संख्या 04717/04718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल
गाडी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.01.21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्वार 15.20 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.01.2021 से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से 16.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा वाया श्रीडूंगरगढ, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरूक्षेत्र, अम्बाला कैंट तथा सहारनपुर होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेलसेवाओं के कुछ स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे द्वारा कुछ रेलसेवाओं के स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
रेलसेवाओं के कुछ स्टेशनों के ठहराव में आंशिक परिवर्तन
1. गाडी संख्या 06588, बीकानेर-यशवन्तपुर स्पेशल रेलसेवा का अहमदाबाद तथा महेसाना स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 06312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का वसई रोड, बोईसर, वापी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा तथा अहमदाबाद स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
3. गाडी संख्या 06311, श्रीगंगानगर-कोचुवेली स्पेशल रेलसेवा का वडोदरा, अंकलेश्वर, वापी तथा बोईसर स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।


