[t4b-ticker]

प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर, सीएम गहलोत ने लगाई मुहर

31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का फैसला, वित्त विभाग के प्रस्ताव पर सीएम गहलोत ने लगाई मुहर

जयपुर: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बुधवार का दिन खुशखबरी लेकर आया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला करते हुए 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के वित्त विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इस भर्ती से सरकार पर 1717 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष भार बढ़ेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्रमोन्नत विद्यालय में 2489 पद सृजित किए है. वहीं सीएम ने 282 स्कूलों के प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692 पद सृजित किए हैं. ऐसे में यह प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है.

Join Whatsapp