Gold Silver

बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अंग्रेजी स्कूलों में गैस्ट फैकल्टी के रूप में काम कर सकेंगे, इतना मिलेगा मानदेय

बीकानेर. महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विद्या सम्बल योजना के तहत निजी अभ्यर्थियों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाएंगे। इसके लिए शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक तथा प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय व राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को आदेश जारी किए है। विद्या सम्बल योजना के तहत केवल उन्हीं रिक्त पदों पर गैस्ट फैकल्टी शिक्षकों को लगाया जाएगा, जिन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया कम से कम एक बार की गई है तथा उक्त प्रक्रिया में पद नहीं भरे जा सकें है।

निजी अभ्यर्थियों के लिए यह होगी योग्यता
१. व्याख्याता(जीव विज्ञान)- बीईएड
२. व्याख्याता(भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित)- बीईएड
३. वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा)- बीईएड
४. वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान)- बीईएड
५. वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान)- बीईएड
६. अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी-गणित)- बीईएड/डीईएलईईडी
७. अध्यापक लेवल-प्रथम- डीईएलईईडी
८. शारीरिक शिक्षा शिक्षक- सीपीईडी या डीपीईडी या बीपीईडी
९. पुस्तकालयाध्यक्ष- पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण पत्र
१०. प्रयोगशाला सहायक

सेवानिवृत अभ्यर्थियों के लिए योग्यता
– सेवानिवृत शिक्षक सेवा निवृति के समय जिस पद पर कार्यरत था, केवल उस पद के लिए गैस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने के लिए पात्र होगा बशर्ते उसने आवेदित पद की न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता अंग्रेजी माध्यम से अर्जित की। अध्यापक लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के लिए सेवानिवृत शिक्षकों के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी।

इतना मिलेगा मानदेय
०१- अध्यापक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय- कक्षा एक से आठ- 21000 रुपए मासिक
०२- वरिष्ठ अध्यापक, कक्षा 9 से 10- 25000 रुपए मासिक
०३- प्राध्यापक- कक्षा 11 से 12- 30000 रुपए मासिक
०४- शारीरिक शिक्षक अनुदेशक- 21000 रुपए मासिक
०५- प्रयोगशाला सहायक- 21000 रुपए मासिक

Join Whatsapp 26