
शहरवासियों के लिए बड़ी खबर, इन इलाकों में इतने घंटे रहेंगी बिजली बंद






बीकानेर. शहर से लेकर गांवों तक वैसे ही विद्युत संकट गहराया हुआ है। उस पर बिजली कंपनी रखरखाव के नाम पर विद्युत कटौती कर गर्मी को झेल रहे लोगों के जख्मों पर नमक छिडऩे का काम कर रही है। विद्युत उपकरणों के रखरखाव के नाम पर कल यानी 01 मई को शहर के मॉर्डन मार्केट, डीआरएम कार्यालय क्षेत्र, रेलवे प्लेटफ ार्म नम्बर 6, रेलवे क्वाटर्स, अग्रवाल क्वाटर्स, सेठिया क्वाटर्स में सुबह 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।


