Gold Silver

नौवी से 12वीं और कॉलेज में पढऩे वाले स्टूडेंट के लिए आई बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में में स्कूल बंद कर दिए गए है। जयपुर और जोधपुर और बीकानेर में कक्षा पहली से 8वीं तक स्कूल 16 जनवरी तक बंद किए गए हैं। कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेजों में पढ़ाई को लेकर खुलासा न्यूज ने ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला से बात की।
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हेल्थ और गृह विभाग दोनों लगातार गाइडलाइन बना रहे हैं। ऐसे में जब भी इन दोनों विभागों द्वारा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों के लिए रियायत दी जाएगी। हम उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर देंगे। सीएम गहलोत के निर्देश पर मंत्री 24 घंटे अलर्ट मोड पर है। कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर है।

Join Whatsapp 26