
राजस्थान के खिलाडिय़ों के लिए बड़ी खबर, 11 साल बाद बनाई गई है यह खेल नीति





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में 11 साल के लंबे इंतजार के बाद नई खेल नीति लाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर खेल विभाग के अधिकारियों ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसके तहत अब शहरों और गांव के साथ कस्बों और ढाणियों में भी खिलाडिय़ों की तलाश के लिए प्रोग्राम चलाए जाएंगे। वहीं, पूर्व खिलाडिय़ों को 20 हजार रुपए तक पेंशन और खिलाडिय़ों को 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवरेज दिया जाएगा।
नई खेल नीति के तहत प्रदेश में पहली बार स्पोर्ट्स पेंशन प्रोग्राम की प्लानिंग की जा रही है। इसके तहत एथलीट, पैरा एथलीट और कोच को हर महीने 20 हजार रुपए पेंशन के रूप में देने का प्रावधान किया गया है। यह पेंशन ओलिंपिक गेम्स, पैरा ओलिंपिक गेम्स, एशियन गेम्स, पैरा एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, पैरा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जितने वाले खिलाडिय़ों को दी जाएगी।
इसके साथ ही अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्राप्त करने वाले कोच को इसमें शामिल किया गया है। वहीं, नई नीति के तहत खिलाडिय़ों को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी। इसके तहत इंटरनेशनल लेवल के खिलाडिय़ों को 10 लाख और नेशनल लेवल के खिलाडिय़ों को 5 लाख का इंश्योरेंस कवरेज दिया जाएगा।


