
शिक्षकों के लिए आई बड़ी खबर, ट्रांसफर पॉलिसी तैयार, यहां पहुंची फाइल







बीकानेर. सात माह पहले गृह जिले में तबादले के लिए आवेदन करने वाले थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए अच्छी खबर हैं। शिक्षा विभाग ने ट्रांसफ र पॉलिसी तैयार करके राज्य सरकार को भेज दी हैं। सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही शिक्षकों के तबादले किए जा सकेंगे।
ट्रांसफ र पॉलिसी को कैबिनेट में भी ले जाया जा सकता हैं। ट्रांसफ र पॉलिसी पर मुहर लगते ही लंबे समय से अपने गृह जिले में तबादला कराने वाले गुरूजी की तमन्ना पूरी हो सकेगी। अगस्त माह में शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए जिसमें राज्य भर से 85 हजार से अधिक शिक्षकों ने अपने गृह जिले में आने के लिए आवेदन किया। साथ ही टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों से विकल्प पत्र भी भरवाए गए। शिक्षा विभाग में तबादला नीति को लेकर जब शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से सवाल कियाए तो उनका साफ कहना था कि तबादला नीति फ ाइनल कर मुख्य सचिव के पास भिजवाई जा चुकी हैं। मुख्य सचिव तबादला नीति को मुख्यमंत्री के पास भेजेंगी।


