
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, इतने दिनों में घर-घर व ढाणी जाकर करना होगा सर्वे






बीकानेर. शिक्षा विभाग ने प्रवेशोत्सव के लिए शिक्षकों को घर-घर व ढाणी जाकर सर्वे करने के लिए आदेश जारी किया है और प्रवेशोत्सव का भी कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार प्रवेशोत्सव दो चरणों में होगा। प्रवेशोत्सव का पहले चरण में 24 से 30 जून तक हाउस होल्ड सर्वे व बच्चों का चिन्हीकरण तथा एक जुलाई से 16 जुलाई तक नामांकन अभियान होगा। वहीं प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण 24 से 31 जुलाई तक शेष रहे बच्चों के चिन्हीकरण के लिए पुन: हाउस होल्ड सर्वे होगा। एक अगस्त से 16 अगस्त तक नामांकन अभियान होगा। प्रदेश में कक्षा तीन से 18 वर्ष तक के समस्त बालक-बालिकाओं को चिन्हित कर उनकी आयु अनुरूप कक्षा में प्रवेशित कर उन्हें आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल शिक्षा व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा को आदेश जारी किया है। जिसमें नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्रॉप आउड बच्चों व प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने के साथ-साथ कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की कार्ययोजना बनाकर भेजने के निर्देश दिए है। सर्वे के दौरान बस स्टैण्ड, निर्माणाधीन भवन, गांव के बाहर कोई छोटी बस्ती, ढाणी, मुजरा, पुरबा, खेत पर रहने वाले परिवार, मौसमी पलायन, कोविड के कारण प्रवासी मजदूरों के परिवार को शामिल कर बालक-बालिकाओं को चिन्हित किया जाएगा।


