
एलडीसी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस माह भर्ती आने की संभावना






बीकानेर. राजस्थान में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। इस साल नई एलडीसी की भर्ती की विज्ञप्ति जुलाई. अगस्त में ही जारी होने की पूरी संभावना है। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से एआरडी 128 विभागों को पत्र लिखकर रिक्त एलडीसी पदों की सूचना मांगी गई है। अभी तक 68 विभागों की सूचना प्राप्त हो चुकी है। बाकी 60 विभागों की रिक्त पदों की सूचना आना बाकी है। बाकी 60 विभागों की रिक्त एलडीसी पदों की सूचना मई महीने प्रशासनिक सुधार विभाग को प्राप्त हो जाएगी। उसके बाद प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा अधीनस्थ बोर्ड को अभ्यर्थना भिजवा दी जाएगी। वहीं इस बार सबसे ज्यादा एलडीसी भर्ती के पद शिक्षाविभाग में आएंगे। अधिकारियों से मिलकर बाकी 60 विभागों से जल्द से जल्द एलडीसी भर्ती के रिक्त पदों की सूचना मंगवाने का प्रयास जारी है। जिससे जल्द से जल्द एलडीसी भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो सके।


