
12वीं तक की स्कूलों के लिए बड़ी खबर, नई गाइडलाइन जारी






बीकानेर. राज्य सरकार ने रविवार को कोरोना महामहारी को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें नगर निगम व नगरपालिका क्षेत्र में कक्षा 12वीं तक शैक्षणिक गतिविधियां 30 जनवरी तक बंद रहेगी, लेकिन ऑनलाइन अध्ययन जारी रहेगा। साथ ही कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन लगवाने तथा अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही विद्यालयों व कॉलेजों में जाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोटेशन पद्वति पर जारी रहेगी।


