
रीट परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, प्रवेश पत्र हुआ जारी, आवागमन होगा फ्री






बीकानेर. रीट परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी किए है। 23 और 24 जुलाई को रीट की परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में करीब 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के आवागमन के लिए किराया नहीं देना होगा। बसों में आवागमन के लिए अभ्यर्थियों को किराया नहीं देना होगा। जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व उदयपुर में किराया नहीं देना होगा। परीक्षार्थी के साथ आने वाले लोगों को किराया देना होगा।


