
महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, प्राइमरी छात्रों का असेसमेंट कार्ड बनेगा






बीकानेर. महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में प्राइमरी छात्रों का असेसमेंट कार्ड बनेगा। सरकारी स्कूलों में पहली बार इस स्तर पर काम हो रहा है। 10 जुलाई तक असेसमेंट कार्ड बनेंगे। निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए है। तीन आयु वर्ग में जानकारियों के साथ कार्ड भरे जाएंगे। आयु वर्ग में 3 से 4 साल नर्सरी, दूसरे आयु वर्ग में 4 से 5 साल एलकेजी और तीसरे आयु वर्ग में 5 से 6 साल के वर्ग के लिए यूकेजी का प्रपत्र होगा। प्रपत्र में नाम, पत्ते, अभिभावक, आधारकार्ड सहित सामान्य जानकारियां शामिल होंगी। चाइल्ड डवलपमेंट रिकॉर्ड, फिजिकल, लैंग्वेज और सोशल एवं इमोशनल डवलपमेंट 10 जुलाई तक असेसमेंट कार्ड जमा करवाने होंगे।


