
लाखों शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, स्कूलों में जाने के फैसले में दी छूट






बीकानेर. प्रदेश के लाखों शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। 21 जून को विश्व योग दिवस पर शिक्षा विभाग ने राहत दी है। शिक्षकों को अपने नजदीकी स्कूल में योग दिवस पर शामिल हो सकेंगे। शिक्षकों को कार्यरत स्कूलों में जाने के फैसले में छूट दी गई। 24 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश है। ऐसे में प्रदेश के शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से मांग की थी। घरों के नजदीकी स्कूलों में कार्यक्रम में शामिल होने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने रविवार को समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल को आदेश जारी कि या।


