किसानों के लिए बड़ी खबर, इस योजना से मिलेंगे 75000 रुपए

किसानों के लिए बड़ी खबर, इस योजना से मिलेंगे 75000 रुपए

जयपुर. राजस्थान में कुंए अधिक गहराई वाले होते है जिसकी वजह से एक साथ पर्याप्त सिंचाई नहीं होती है। इसके अलावा कृषि सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई भी वक्त पर मिलने की समस्या रहती है। ऐसे में जल हौज के निर्माण की योजना काफी कारगर है।

जल हौज निर्माण योजना क्या है
इसमें किसान को कम से कम एक लाख लीटर जल भराव क्षमता के हौद का निर्माण कराना होता है। जिसके बाद इसमें सरकार अनुदान देती है। हौद के निर्माण में लगी लागत का 50: या अधिकतम 75 हजार रुपए का अनुदान मिलता है। इसके अलावा 350 रुपए घन मीटर के हिसाब से भी भुगतान होता है। इन तीनों में से जो भी सबसे कम लागत का होगा उस हिसाब से भुगतान होगा। आप इस योजना का फायदा उठाने के लिए कियोस्क के जरिए आवेदन कर सकते है। योजना से संबंधित कार्यों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षक से मिल सकते है। इसके अलावा पंचायत समिति स्तर पर सहायक कृषि पर्यवेक्षक के साथ साथ जिला स्तर पर उपनिदेशक उद्यान या उपनिदेशक कृषि विस्तार से भी मिल सकते है।

योजना में जरुरी दस्तावेज
आवेदन के लिए किसान को भामाशाह कार्ड या आधार कार्ड की जरुरत रहेगी। इसके अलावा जमाबंदी नकल की भी जरुरत रहेगी। जमाबंदी नकल 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन
किसान सभी दस्तावेजों के साथ पास के ई मित्र या नागरिक सेवा केंद्र पर जा सकता हैण् वहां से तय प्रारुप भरने के बाद ई.मित्र संचालक वहां से ऑनलाइन आवेदन करेगाण् ऑनलाइन आवेदन होने के बाद ई.मित्र से उसकी रसीद मिलेगी। ऑनलाइन एप्लाई होने के बाद किसान को सभी मूल दस्तावेज जिला स्तरीय कृषि कार्यालय में जमा कराने होंगे। ये दस्तावेज किसान खुद जाकर भी जमा करा सकता है और डाक के जरिए भी भेज सकता है। मूल दस्तावेज जमा करने पर उसकी भी किसान को रसीद दी जाएगी। ताकि भविष्य में किसान अपने आवेदन से जुड़ी स्थित को जान सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |