
कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी






बीकानेर. 12वीं करने के बाद किसी भी कारण से अभी तक कॉलेजो में प्रवेश नहीं ले पाने वाले युवाओं के लिए सरकार ने एक मौका और दिया है। राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की तिथि में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। अब महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन तिथि बढाकर 25 जुलाई तक तय कर दी गई है। जिन छात्राओं को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना हो तो वे अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं। पहले यह तिथि 16 जुलाई अंतिम थी जिसे बढ़ा कर 25 जुलाई कर दिया गया है।


