बडी खबर: आखिर शहर के इस व्यापारी को 4 गोली मारकर उतारा मौत के घाट

बडी खबर: आखिर शहर के इस व्यापारी को 4 गोली मारकर उतारा मौत के घाट

बडी खबर: आखिर शहर के इस व्यापारी को 4 गोली मारकर उतारा मौत के घाट
हनुमानगढ। हनुमानगढ़ में व्यापारी की दिनदहाड़े एक के बाद एक चार गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश ने 7 सेकंड में पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरजू गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली। हत्या शुक्रवार को संगरिया में की गई, शनिवार को इसका वीडियो सामने आया।
संगरिया डीएसपी करण सिंह बराड़ ने बताया- कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने सुबह 11 बजे बालाजी इंटरप्राइजेज के व्यापारी विकास कुमार जैन (40) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए। हमलावरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई।
पार्टनर पहुंचे तो फर्श पर पड़े थे
एसपी हरि शंकर ने बताया की नरेश कुमार अरोड़ा ने मामले में एफआईआर दी है। व्यापारी ने बताया- संगरिया में उनकी किराए की दुकान है। विकास जैन उनके पार्टनर थे। दोपहर के समय जब वह दुकान पहुंचे तो विकास को फर्श पर पड़ा देखा। उनके मुंह और पेट से खून निकल रहा था। मौके पर कारतूस के खाली खोल भी मिले। विकास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में नजर आए बदमाश
एसपी ने बताया पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो दो बदमाश बाइक पर आते हुए दिखे। एक बदमाश बाइक पर बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा बदमाश पिस्तौल के साथ दुकान के अंदर जाता है। जिसने अंदर जाते ही कुछ पूछा और ताबड़तोड़ एक के बाद एक चार फायर कर विकास की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि विकास कुमार जैन पिछले एक दशक से बालाजी इंटरप्राइजेज में बतौर पार्टनर काम रहे थे। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस रंजिश और लेन-देन के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने में जुटी है।
घरवाले बोले- 15 हजार सैलरी थी
विकास माता-पिता का इकलौता बेटा था। विकास के तीन बहनें हैं। विकास के एक बेटा और एक बेटी है। वारदात के बाद से पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि विकास को महज 15 हजार रुपए सैलरी मिलती थी। ऐसे में 15 हजार रुपए की सैलरी वाले विकास से किसी की क्या दुश्मनी या रंजिश थी।
आरजू बिश्नोई ने ली हत्या की जिम्मेदारी
आरजू बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट की और मर्डर की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा- आज जो संगरिया राजस्थान में विकास जैन का कत्ल हुआ है, इसकी जिम्मेदारी आरजू बिश्नोई, शुभम लॉकर और हैरी बॉक्सर लेते हैं। आरजू बिश्नोई की पोस्ट को लेकर एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है।
घटना के विरोध में बाजार बंद रहे
हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। आज व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मिलकर हत्यारों को गिरफ्तार करने, मृतक आश्रित के एक सदस्य को नौकरी, आर्थिक सहायता की मांग की है। घटना के विरोध में बाजार बंद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |