Gold Silver

बडी खबर :आधे दर्जनों घरों में बिजली चोरी पकड़ी, मचा पूरे इलाके हडक़ंप

बीकानेर। जिले के नोखा से बिजली विभाग को बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने सभी को सचेत कर दिया था कि अपने घरों में बिजली ना करें लेकिन बिजली चोर नहीं माने और इस पर कार्यवाही करने के लिए गुरुवार को एईएन कौशलेंद्र फौजदार ने टीम को लेकर अचानक सालासर सिटी व बालाजी नगर में छापेमारी कि विभाग के होश उड़ गये इन इलाकों में करीब आधा दर्जन घरों से भी अधिक में बिजली चोरी खुलेआम हो रही थी। जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारी इस कॉलोनी में घुसे और दो चार घरोंं छापेमारी की तब तक पूरे इलाके में यह सूचना आग की तरह फैल गई कि इलाके में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी कीे जा रही है। तब तक कई लोगों ने अपने घर में कर रखी चोरी को हटा लिया। फिर अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी से आधे दर्जनों घरों में चोरी पकड़ी और उन पर भारी जुर्माना लगाया तथा कार्यवाही भी करेंगे।

Join Whatsapp 26