बडी खबर: फिर गहराया बिजली संकट, तीन चार दिन है मुश्किल

बडी खबर: फिर गहराया बिजली संकट, तीन चार दिन है मुश्किल

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बिजली संकट गहरा सकता है। अगले तीन-चार दिनों में लोगों को बिजली संकट के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली संकट के कारण ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। आशंका हैं कि यह संकट अगले तीन-चार दिन तक रह सकता है। इसके पीछे की वजह विद्युत उत्पादन निगम की 1530 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट से उत्पादन बंद हो गई है। इसके कारण राजस्थान में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो सकती हैं।
1740 मेगावाट बिजली कम मिल रही है
राजस्थान में विद्युत उत्पादन निगम की 1530 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट से उत्पादन बंद हो गया है। इस कारण राजस्थान को 1740 मेगावाट बिजली कम मिल रही है। राजस्थान में बिजली उत्पादन की चार यूनिट है। इनमें सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल की 660 मेगावाट, कोटा की 210 मेगावाट, छबड़ा की 660 मेगावाट तथा रामगढ़ प्लांट की यूनिट है। इनमें दो यूनिट में तकनीकी खामी के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है। जबकि रामगढ़ प्लांट से 270 मेगावाट की जगह 60 मेगावाट बिजली ही प्राप्त हो रही है।
इससे पहले कोयले के कारण भी छाया था संकट
बता दें कि राजस्थान में बीते दिनों कोयला संकट के कारण भी बिजली प्रभावित होने की संभावनाएं बनी थी। उस समय भी यह बात सामने आई कि दो प्लांट में एक दिन से भी कम का कोयला बचा है। इसके बाद राजस्थान बिजली निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके शर्मा कोयला संकट को लेकर छत्तीसगढ़ गए। जहां उन्होंने समन्वय स्थापित कर कोयला संकट को दूर करवाया। हालांकि तब राजस्थान में बिजली का संकट होने से बच गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |