बडी खबर: बीकानेर जेल से होता है नशे के रैकेट का संचालन, पैसों का लेनदेने तक जेल के अंदर बैठे हार्डकोर अपराधी करते है

बडी खबर: बीकानेर जेल से होता है नशे के रैकेट का संचालन, पैसों का लेनदेने तक जेल के अंदर बैठे हार्डकोर अपराधी करते है

बीकानेर। डीएसटी व पुलिस ने एक चिट्टा तस्कर को पचास ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया। एसआई रामकरण सिधु ने बताया कि शनिवार रात को साहवा मार्ग पर गश्त के दौरान संदिग्ध बाइक सवार युवक पुलिस दल को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस दल ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने संदिग्ध युवक मेघाना के वार्ड नंबर 11 निवासी बिशनसिंह भाटी उर्फ बिशना पुत्र मानसिंह उर्फ माना राजपूत की जेब से 50 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि बीकानेर की जेल में बंद हार्डकोर अपराधी जगतपाल उसका चचेरा भाई है। आरोपी ने बताया कि पहले वह जयपुर व सिरसा में नौकरी करता था। परंतु पिछले एक साल से वह अपने गांव मेघाना लौट आया था। यहां आकर उसके बीकानेर जेल में बंद भाई जगतपाल से संपर्क हुआ।
आरोपी युवक ने बताया कि हार्डकोर अपराधी जगतपाल बीकानेर जेल से ही मोबाइल से नशे का नेटवर्क संचालित कर रहा है। वह लगातार फोन व वाट्सएप से संपर्क कर नशा सप्लाई का रैकेट चलाता है। उसने बताया कि जगतपाल उसे नशा सप्लाई की एवज में प्रतिमाह दस हजार रुपए पगार देता है। उसे फोन पर बता दिया जाता है कि अमुक व्यक्ति तेरे पास नशा लेकर आएगा, जिसे तुझे आगे देना होगा। ऐसा पिछले करीब एक साल से चल रहा है। उसने बताया कि हरियाणा का युवक योगी जाट उसे नशा देकर जाता है, जिसे वह आगे सप्लाई कर देता है। रुपए का लेन-देन भी जेल में बंद जगतपाल मोबाइल के जरिए करता है। शनिवार को वह हनुमानगढ़ के नुआं के सन्नी माली व एक अन्य युवक को नशे की सप्लाई देने वाला था। पुलिस आरोपी युवक से लगातार पूछताछ कर नशे के रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। युवक पर मामला दर्ज कर जांच फेफाना थाना प्रभारी मानसिंह को सौंपी गई है।
मोटरसाइकिल सवार एक युवक चिट्टा सहित पकड़ा

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |