
बड़ी खबर- यूथ कांग्रेस बीकानेर देहात का जिला उपाध्यक्ष अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़ , श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर उपखंड के मुकलावा थाने की पुलिस ने ग्राम 15 एनपी में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए बीकानेर जिला देहात यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष विक्रम कड़वासरा को 550 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया। कड़वासरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज हुआ। सूत्रों के अनुसार कड़वासरा पर मादक द्रव्यों की तस्करी के बारे में पुलिस को काफी समय से फीड बैक मिल रहा था। मुखबिर की सूचना पर अफीम लेकर आने की जानकारी पर कार्रवाई की गई। कड़वासरा पर पंजाब में भी एनडीपीएस एक्ट मे मामले दर्ज है। विक्रम कड़वासरा को हाल ही में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था वह बीकानेर के बंगलानगर का रहने वाला है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |