बडी खबर: इस गंदे नाले में नवजात का शव मिला, मचा हडक़ंप

बडी खबर: इस गंदे नाले में नवजात का शव मिला, मचा हडक़ंप

बीकानेर। शहर में आये दिन अलग अलग अपराध हो रहे है। इसी क्रम में रविवार को मुक्ता प्रसाद थाने को सूचना मिली कि गंदे पानी के नाले में नवजात का शव पड़ा है। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के लालगढ़ के पास रंगीली फैक्ट्री के पास बने गंदे नाले में नवजात का शव मिला। शव मिलने से एक बारगी पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना पर मुक्ता प्रसाद पुलिस वअसहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ने उक्त मामले में मुक्ता प्रसाद थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है ।असहाय सेवा संस्थान, बीकानेरराजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, आसुराम कच्छावा,अब्दुल सतार, मो जुनैद खान, रमज़ान आदि ।ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब,ज़ाकिर, नसीम भाई आदि। नवजात का शव नाले से बाहर निकाला कर पीबीएम लेकर आये।

VIDEO BY. RAJESH CHHANGANI

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |