बड़ी खबर: इस तालाब में तैरत मिले युवक युवती के शव, मचा हडक़ंप

बड़ी खबर: इस तालाब में तैरत मिले युवक युवती के शव, मचा हडक़ंप

बड़ी खबर: इस तालाब में तैरत मिले युवक युवती के शव, मचा हडक़ंप

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के श्री कोलायत स्तिथ कपिल सरोवर में आज दोपहर युवक-युवती के शव तैरते हुए मिले। सुचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहंची और युवक-युवती के शवों को बहार निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे सरोवर में दो शव तैरते हुए देखे तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को सरोवर से बाहर निकलवाया और लोगों से उनके बारे में पूछताछ की। गौ घाट पर मिले शव को आईडी के आधार पर शिनाख्त कर परिवार को सूचना दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को वहीं राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के अलग अलग थानों में गुमशुदगी पहले से दर्ज है। अब दोनों वहा कैसे और क्यों पहुंचे ये पुलिस जांच में सामने आएगा। मृतक युवक की पहचान गहलोत पाईप फैक्ट्री, मेघवालों नायकों का मोहल्ला, सुजानदेसर, गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी २७ वर्षीय केवलचन्द पुत्र शिवराज नायक व मृतका की पहचान सुरधना, देशनोक थाना क्षेत्र निवासी २१ वर्षीय मनीषा पुत्री परताराम नायक के रूप में हुई है।

कोलायत थानाधिकारी लखविंद्र सिंह के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। दोनों के शव तालाब में तैरते हुए देखे गये तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आमजन की मदद से शव निकाले। शव की हालात देखकर लगता है कि शव २४ घंटे पुराने हैं। यानी २१ अगस्त की रात को ही दोनों तालाब में कूदे होंगे। तालाब के पास बनी पत्थर की कुर्सी पर दोनों के आईडी कार्ड मिले। युवक युवती दोनों २१ अगस्त से लापता थे। युवक की गुमशुदगी २३ अगस्त को गंगाशहर थाने में दर्ज करवाई गई थी। वहीं युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं है।

थानाधिकारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक केवलचन्द शादीशुदा है, उसके एक पुत्र भी है। वहीं मृतका अविवाहित थी। दोनों की आपस में रिश्तेदारी भी बताई जा रही है। ख़बर लिखने तक शव तालाब से निकाल लिए गए थे। परिजन मौके पर पहुंचे ही थे।

 

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |