Gold Silver

तीन युवकों ने बैग को ब्लैड से काटकर नगदी व जेवरात पार किये

तीन युवकों ने बैग को ब्लैड से काटकर नगदी व जेवरात पार किये
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में चलती बस में यात्रियों की बैग काटकर चोरी करने वाली गैंग फिर सक्रिय हो गई है। मंगलवार को मोमासर बास निवासी इंद्रा स्वामी ने पुलिस में परिवाद देते हुए बताया कि वह घूमचक्कर से सुजानगढ़ जा रही थी, तभी तीन युवक बस में चढ़े और उसकी बैग ऊपर रखने के बहाने हटाकर रख दी। कुछ देर बाद युवक बिना सफर किए बस से उतर गए। सुजानगढ़ पहुंचने पर इंद्रा देवी ने देखा कि बैग में ब्लैड से कट लगाकर करीब 10 भरी सोने के गहने, मोबाइल, 10 हजार नकद व अन्य जरूरी सामान चुरा लिया गया। परिजनों ने सुजानगढ़ बस स्टैंड के पास होटल में लगे सीसीटीवी से फुटेज निकलवा पुलिस को सौंपे हैं, जिनमें तीनों युवक बस से उतरते नजर आ रहे हैं। राजेन्द्र स्वामी ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Join Whatsapp 26