Gold Silver

बडी खबर: शहर के इस फिजिकल इंस्टिट्यूट में सिलेंडर से किया ब्लास्ट

बीकानेर। शहर के फिजिकल इंस्टिट्यूट को एक शख्स ने गैंस सिलेंडर से ब्लास्ट करने की कोशिश की । मिली जानकारी के अनुसार चुंगी चौकी निवासी आरोपी सरणजीत उर्फ शाबी अपने घर से गैस सिलेंडर व जवळनशील पदार्थ लेकर आया और रंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट का मेंन गेट तोडक़र अंदर घुसा और संस्थान को ब्लास्ट करने की नियत से मेन हॉल में विस्फोट कर दिया। धमाके की आवाज एक किलोमीटर की परिधि में तेज आवाज में सुनाई दी, जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। इस आशय का परिवाद रंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट के सचिव मंगलचंद रंगा ने मुक्ताप्रसाद थाने में दिया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया कि धमाके के बाद ज़ब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी चुंगी चौकी निवासी आरोपी सरणजीत उर्फ शाबी द्वारा यह घटना कारित होना पाया गया। इस संबंध में इंस्टिट्यूट के पदाधिकारीयों ने आरोपी से इस घटना को लेकर कारण जानना चाहा तो आरोपी शराब के नशे में धमकी देकर बोला कि उसे उक्त संस्थान को नेस्तानाबुत करने की अंतराष्ट्रीय स्तर पर फिरोती मिली हुई है। घटना बीती 3 नवंबर की आधी रात करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच फुसाराम सऊनि को सौंपी है।

Join Whatsapp 26