
बड़ी खबर: बीकानेर सहित राजस्थान के इन जिलों में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम





बड़ी खबर: बीकानेर सहित राजस्थान के इन जिलों में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
जयपुर राजस्थान के 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 33 जिलों में स्टेडियम का निर्माण के लिए सात सदस्य कमेटी का गठन भी किया है।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने कहा- राजस्थान में क्रिकेट और खिलाडिय़ों के विकास के लिए स्टेडियम सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि स्टेडियम में ही खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं, वहीं क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। ऐसे में अब एडहॉक कमेटी ने प्रदेश के 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। ताकि प्रदेश के प्रत्येक जिले के युवा खिलाडिय़ों को अपने घर के नजदीकी बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सके।
क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकेगा
कुमावत ने कहा- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के सभी सदस्य प्रदेश के 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे हैं। ताकि वहां के खिलाडिय़ों को बेस्ट से बेस्ट कोच से उनके जिले में ही ट्रेनिंग मिल सके। वहां पर बेहतर से बेहतर क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके। इसको लेकर आज हमने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड और स्टेडियम डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में एडहॉक कमेटी के सदस्य आशीष तिवाड़ी को चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ अलग-अलग छह जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने बताया- यह कमेटी राजस्थान के 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम के लिए ग्राउंड की तलाश करने के साथ ही सरकार से जमीन के आवंटन, अनुबंध और लीज की प्रक्रिया को पूरा करने का काम करेगी। इसके साथ ही सीएसआर फंड, जिला क्रिकेट संघ और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से स्टेडियम के निर्माण का काम शुरू कर से लेकर जल्द से जल्द उसे पूरा करने तक कमेटी उस काम की गुणवक्ता का ध्यान रखेगी।

